` अरुणाचल प्रदेश में फिर सियासी संकट, मुख्यमंत्री पेमा खांडू पार्टी से निलंबित

अरुणाचल प्रदेश में फिर सियासी संकट, मुख्यमंत्री पेमा खांडू पार्टी से निलंबित

The political crisis in Arunachal Pradesh, Chief Minister Pema Khandu suspended from the party share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, इटानगर: अरूणाचल प्रदेश में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल (पीपीए) ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उप मुख्यमंत्री चोवना मेन और पांच अन्य विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्राथमिक सदस्यता से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया। पार्टी के जिन पांच विधायकों को निलंबित किया गया है, वे जेम्बी टाशी (लुमला), पासांग दोरजी सोना (मेचुका), चोव तेवा मेन (चोखाम), जिंगनू नामचोम (नामसाई) और कामलुंग मोसांग (मियाओ) हैं। बीते सितंबर में पेमा खांडू अपने 42 समर्थकों के साथ पीपीए में शामिल हुए थे। पीपीए अध्यक्ष काहफा बेंगिया ने बताया कि ये लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं। पार्टी ने इन लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है। पार्टी के इस कदम के बाद से पेमा खांडू अब पीपीए विधायक दल के नेता नहीं रहे हैं। पार्टी ने इस फैसले के बारे में विधानसभा के अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर अवगत करा दिया है। बता दें कि यह राज्य बीते एक साल से राजनीतिक उठापटकों का गवाह रहा है। गत दिसंबर में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के 19 विधायक बागी हो गए थे। इनके साथ 2 निर्दलीय विधायक भी थे। उस समय नबम तुकी मुख्यमंत्री थे। बागी नेता कलिखो पुल खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। पार्टी में बगावत होने से केन्द्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। बाद में कलिखो पुल ने भाजपा के सहयोग से बहुमत साबित करने का दावा किया था, लेकिन कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने केंद्र सरकार के कदम को अनुचित ठहराते हुए नबम तुकी को ही बहाल कर दिया था। अगस्त के महीने में कांग्रेस से दूर हुए कलिखो पुल ने आत्महत्या कर ली थी।

The political crisis in Arunachal Pradesh, Chief Minister Pema Khandu suspended from the party

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post