` अरुण जेटली 4 दिनों के लिए पहुंचे उत्तराखंड, राज्यपाल ने किया स्वागत

अरुण जेटली 4 दिनों के लिए पहुंचे उत्तराखंड, राज्यपाल ने किया स्वागत

arun jetali share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून । केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली चार दिनों के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। राजभवन में राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पॉल ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि ये उनका निजी दौरा है। इस दौरान जेटली का मुक्तेश्वर व अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम जाने का भी कार्यक्रम है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली वायुसेना के विशेष विमान से पंतनगर उतरे। इसके बाद कार से शाम पांच बजे नैनीताल राजभवन पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जेटली के दौरे को देखते हुए खास प्लान तैयार किया है। जेटली के राज्य में कदम रखते ही उत्तराखंड को विशेष आर्थिक पैकेज व ग्रीन बोनस मिलने की उम्मीद हिलोरे मारने लगी है। केंद्रीय वित्त मंत्री शाम सात बजे पारिवारिक सदस्यों के साथ निजी दौरे पर नैनीताल राजभवन पहुंचे। मंडलायुक्त कुमाऊं व नैनीताल के जिलाधिकारी दीपक रावत जेटली को रिसीव करने ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर हवाई अड्डे गए। वहीं राजभवन में एमडी केएमवीएन धीरज गर्ब्याल व सीडीओ ललित मोहन रयाल ने भी केंद्रीय वित्त मंत्री की आगवानी की।
arun jetali

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news center

Leave a comment






11

Latest post