इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: कैंट स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक ट्रेन में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। किसी व्यक्ति ने स्टेशन मास्टर को फोन किया कि अर्चना एक्सप्रेस में तीन बम हैं। सूचना मिलते ही ट्रेन को रुकवा दिया गया और बम की तलाश शुरू की गई। पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला खुद स्टेशन पर फोर्स के साथ मौजूद हैं। पूरे पुलिस अमले ने स्टेशन को घेर ट्रेन खाली करवाकर जांच शुरू करवा दी। ट्रेन को घेर लिया गया है और बम की तलाश में डॉग स्कवायड की भी मदद ली जा रही है। यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली जा रही है ताकि अगर कोई संदिज्ध वस्तु हो तो मिल जाए।