इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: अर्चना एक्सप्रेस में बम होने की सूचना अफवाह निकली। जालंधर कैंट स्टेशन पर चार घंटे तक रोकी गई ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। चार घंटे में ट्रेन के डिब्बों की चेकिंग की गई और एक कोच एस 5 में तो संदिग्ध वस्तु होने का सिग्नल भी मिला लेकिन बम नहीं मिला। मंगलवार सुबह फिरोजपुर में रेलवे सब डिवीजन कार्यालय में फोन आया कि अर्चना एक्सप्रेस में बम है। फिरोजपुर से मिली सूचना के आधार पर जालंधर कैंट स्टेशन पर ट्रेन को रोककर तलाशी ली गई। डॉग स्कवायड की भी तलाशी में मदद ली गई लेकिन बम नहीं मिला। ये ट्रेन जम्मू तवी से राजिंदर नगर जा रही थी।