` अलेप्पो पर 4 साल बाद सीरियाई सेना का नियंत्रण

अलेप्पो पर 4 साल बाद सीरियाई सेना का नियंत्रण

4 years later on the control of the Syrian army in Aleppo share via Whatsapp

अलेप्पो: सीरिया के अलेप्पो शहर पर आर्मी का पूर्ण नियंत्रण हो गया है। साल 2011 से शुरू हुए गृह युद्ध में यह अब तक सबसे बड़ी जीत है। शहर को विद्रोहियों से पूरी तरह खाली कराए जाने के बाद सीरियाई सेना की ओर से यह घोषणा की गई। इसके साथ ही पिछले एक महीने से पूर्वी अलेप्पो में चल रहे खूनी संघर्ष का अंत हो गया है। इससे पहले रेड क्रॉस ने बाकी बचे चार हजार से ज्यादा विद्रोहियों को खदेडऩे की बात कही थी। इस एक महीने में पूर्वी अलेप्पो को जो नुकसान हुआ, वह सीरिया में विद्रोही आंदोलन के चलते बीते छह सालों की तबाही में सबसे भयानक रहा। इसमें तीन लाख दस हजार से ज़्यादा लोगों की जानें गईं। इस घोषणा के साथ सीरियाई सरकार का पांच प्रमुख शहरों, अलेप्पो, होम्स, हमा, दमिश्क और लताकिया पर नियंत्रण हो गया है। राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके सहयोगियों के लिए यह बड़ी जीत है, जबकि उनके विरोध का समर्थन करने वाले सऊदी अरब, कतर और कुछ पश्चिमी देशों के लिए यह हार की तरह है।

4 years later on the control of the Syrian army in Aleppo

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post