` अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर दबिश देकर जांचीं अनियमितताएं

अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर दबिश देकर जांचीं अनियमितताएं

inspection of ultrasound centres in pathankot share via Whatsapp

जितेंद्र, पठानकोट : सिविल सर्जन-कम-जिला एपरोप्रीएट अथॉरिटी डा नरेश कांसरा की अध्यक्षता में गठित पीसीपीएनडीटी टीम ने जिले के अल्टासाऊंड सेंटरों की औचक चेकिंग की। इस दौरान मिशरा नर्सिंग होम ढांगू रोड, चिकित्सा अस्पताल, मनसोत्रा स्कैनिंग सेंटर में सिविल सर्जन ने दबिश दी। चेकिंग के दौरान इन सेंटरों के रिकार्ड में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए निर्देश जारी किए गए। इस दौरान डा. नरेश कांसरा ने कहा कि सेंटरों में आने वाली गर्भवती महिलाएं स्कैन करवाने के समय अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा एक अपनी फोटो जरूर लेकर आएं। उनके पास डाक्टर की तरफ से दी जाने वाली रैफरल स्लिप भी होनी चाहिए। डा. कांसरा ने कहा कि यदि कोई भी अल्टासाऊंड सेंटर का डाक्टर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कमियां पाए जाने पर दो सेंटरों को नोटिस जारी किए गए।

inspection of ultrasound centres in pathankot

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post