जितेंद्र, पठानकोट : सिविल सर्जन-कम-जिला एपरोप्रीएट अथॉरिटी डा नरेश कांसरा की अध्यक्षता में गठित पीसीपीएनडीटी टीम ने जिले के अल्टासाऊंड सेंटरों की औचक चेकिंग की। इस दौरान मिशरा नर्सिंग होम ढांगू रोड, चिकित्सा अस्पताल, मनसोत्रा स्कैनिंग सेंटर में सिविल सर्जन ने दबिश दी। चेकिंग के दौरान इन सेंटरों के रिकार्ड में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए निर्देश जारी किए गए। इस दौरान डा. नरेश कांसरा ने कहा कि सेंटरों में आने वाली गर्भवती महिलाएं स्कैन करवाने के समय अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र अथवा एक अपनी फोटो जरूर लेकर आएं। उनके पास डाक्टर की तरफ से दी जाने वाली रैफरल स्लिप भी होनी चाहिए। डा. कांसरा ने कहा कि यदि कोई भी अल्टासाऊंड सेंटर का डाक्टर नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कमियां पाए जाने पर दो सेंटरों को नोटिस जारी किए गए।