इंडिया न्यूज सेंटर, आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में पटाखों में धमाका होने से दो लोगों की मौत हो गई। धमाका उस वक्त हुआ जब एक शख्स साइकिल पर अवैध रूप से भारी मात्रा में आतिशबाजी ले जा रहा था। इसी दौरान आतिशबाजी में धमाका हो गया। धमाके से सीएनजी ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना में साइकिल सवार समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि लोग आनन फानन में इधर उधर भागने लगे। पुलिस का कहना है कि आतिशबाजी अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। घायलों को फौरन एसएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जिनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।