इंडिया न्यूज सेंटर, इंदौर: रविचंद्रन अश्विन (59 रन पर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलतकप्तान विराट कोहली की युवा सेना ने कीवियों के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से 321 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की। भारत ने इस जीत के साथ ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पोजिशन पर अपनी बादशाहत और भी मजबूत कर ली। भारत का चार सालों में टेस्ट सीरीज का ये तीसरा क्लीन स्वीप है। इस मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक के दम पर तीन विकेट पर 216 रन पर घोषित की और न्यूजीलैंड के सामने 475 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया। न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर अश्विन के मायाजाल में फंस गई और 44.5 ओवर में 153 रन पर घुटने टेक दिए। पहली पारी में 81 रन पर छह विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में भी 59 रन पर सात विकेट झटक लिए।