इंडिया न्यूज सेंटर, इंदौर: ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी के आगे कीवी पस्त हो गए। अश्विन ने 81 रन देकर छह विकेट लिए। न्यूजीलैंड सोमवार को पहली पारी में 299 रन पर ढेर हो गई जिससे भारत को 258 रन की बढ़त मिल गई। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी चायकाल के डेढ़ घंटे बाद सिमट गई। भारत ने न्यूजीलैंड से फॉलोआन नहीं कराया व अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 18 रन बना लिए लेकिन ओपनर गौतम गंभीर चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। गंभीर ने उस समय तक छह रन बनाए थे। पारी के चौथे ओवर में मुरली विजय को पिच के खतरनाक क्षेत्र में दौडऩे के लिये अंपायर की तरफ से पहली चेतावनी दी गई। आलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहली पारी में इसी तरह की दो अनौपचारिक और एक आधिकारिक चेतावनी मिलने पर भारत पर पांच रन की पेनल्टी लगाई गई थी।