इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई:स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पूर्व विश्व चैंपियन कप्तान कपिल देव के एक रिकार्ड की बराबरी कर ली। ये रिकार्ड है टैस्ट मैच में 23 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल करना। इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में चौथे टैस्ट के दूसरे दिन की सुबह जैसे ही बेन स्टोक्स का विकेट चटकाया उन्होंने इंगलैंड की पहली पारी में अपने 5 विकेट भी पूरे कर लिए। टेस्ट करियर में उन्होंने 23वीं बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। इसी के साथ अश्विन ने पूर्व कप्तान कपिल के टैस्ट करियर में 23 बार पारी में 5 विकेट लेने के रिकार्ड की बराबरी कर ली।