इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दुनिया के नंबर वन गेंदबाज अश्विन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से साल 2016 के सर्वश्रेेष्ठ क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चुना गया है। वह राहुल द्रविड़ के बाद मात्र दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें एक ही वर्ष में यह दोनों सम्मान प्राप्त हुए हैं। आईसीसी ने गुरूवार को जारी बयान में इसकी घोषणा की। अश्विन साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने वाले तीसरे भारतीय और प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी पाने वाले ओवरऑल 12वें खिलाड़ी हैं।