` अस्पताल ने 1000 का नोट लेने से किया इन्कार, डिलीवरी में देरी से बच्ची की मौत

अस्पताल ने 1000 का नोट लेने से किया इन्कार, डिलीवरी में देरी से बच्ची की मौत

Hospital refuses to take note of 1000, the delay in delivery of the baby's death share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, बुलंदशहर: 500 और 1000 के नोट को बैन होने से जहां आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसका खामियाजा एक नवजात ने अपनी जान देकर भुगता। यूपी के खुर्जा में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि एक निजी अस्पताल ने 1000 के नोट लेने से इनकार कर दिया जिससे नवजात की मौत हो गई। खुर्जा के रहने वाले अभिषेक का कहना है कि वो अपनी पत्नी एकता की डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल कैलाश गया था। अस्पताल वालों ने उससे 10,000 रुपए जमा कराने के लिए कहा था। जब वो पैसे लेकर काउंटर पर पहुंचा तो अस्पताल वालों ने 1000 के नोट देखकर पैसे लेने से मना कर दिया। इस पर अभिषेक अस्पताल वालों से मिन्नतें करने लगा कि वो बाद में बदल कर ला देगा फिलहाल इसे जमा कर लिया जाए। अभिषेक के मुताबिक अस्पताल ने एक नहीं सुनी और पत्नी की डिलीवरी में देरी की वजह से उसकी बच्ची की मौत हो गई। दूसरी ओर अस्पताल ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते कहा, बच्ची पहले से ही मृत थी। अस्पताल ने इससे भी इनकार किया है कि अभिषेक से 1000 के नोट लेने से इनकार किया गाय था। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अस्पताल में 500 और 1000 के नोट अभी भी मान्य रखे हैं लेकिन कई जगहों से ऐसी ख़बरें आई हैं कि निजी अस्पताल इन्हें लेने में आनकानी कर रहे हैं।

Hospital refuses to take note of 1000, the delay in delivery of the baby's death

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post