इंडिया न्यूज सेंटर, हरिद्वार। सोमवार की देर रात्रि को एक महिला जिला अस्पताल परिसर में बेसुध अवस्था में पड़ी थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे मरीजों के परिजनों ने इसकी सूचना आकस्मिक कक्ष में दी। सूचना पर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने पाया कि महिला की मौत हो चुकी है। इसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने परिसर में इधर उधर खड़े मरीजों के तीमारदारों से पूछताछ की। पूछताछ में तीमारदारों ने बताया कि एक रिक्शा चालक करीब नौ बजे आया था। रिक्शा चालक द्वारा महिला को रिक्शा से उतारा गया। इसके बाद महिला को परिसर में सड़क में छोड़कर वहां से चला गया। शहर कोतवाली निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक महिला की उम्र करीब 40 वर्ष है। मामले की जांच की जा रही है। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के थाना पुलिस को मृतक महिला की फोटो एवं हुलिया संबंधी जानकारी भेजी जा रही है।