इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बेशक अस्वस्थ हैं लेकिन उन्होंने फिर भी बुधवार सुबहजंगी विधवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को सरकारी की नीति के अधीन उनको जमीन अलॉट करने या इसके बदले मुआवजा देने की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को विश्वास दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने उनको मुआवजा देने व उनका ध्यान रखने के लिए गहरी और दृढ़ भावना का प्रगटावा किया। मुख्यमंत्री ने इस संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कुछ समय देने का आग्रह किया। गौरतलब है कि शहीदों के परिवार राज्य सरकार के नीति अधीन कृषि वाली जमीन अलॉट करने की मांग कर रहे हैं और यदि कृषि वाली उचित जमीन नही है तो इसके बदले संबंधित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है। प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सरकारी बैठक के लिए दिल्ली गए राज्य के वित्त कमिश्नर केबीएस सिद्धू के साथ टेलीफोन पर बात की और उनको शहीदों के परिवारों का मामला सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और इसका उचित हल निकालने के लिए कहा। सिद्धू ने प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रपवार तीस सिंतबर को सुबह बैठक करने के लिए समय निर्धारित किया है।