` आंध्राप्रदेश के प्रोबेशन अधीन आई.ए.एस. आधिकारियों की तरफ से जालंधर का दौरा

आंध्राप्रदेश के प्रोबेशन अधीन आई.ए.एस. आधिकारियों की तरफ से जालंधर का दौरा

DC, CP, MC Commissioner, CEO Smart city and SSP Interact with 10 young IAS Probationers from AP share via Whatsapp

DC, CP, MC Commissioner, CEO Smart city and SSP Interact with 10 young IAS Probationers from AP

Ask them to perform their duty diligently

डिप्टी कमिशनर, पुलिस कमिशनर, नगर निगम कमिशनर और एस.एस.पी. के साथ की भेट

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
आंध्र प्रदेश के साल 2018 बैच के 10 आई.ए.एस. आधिकारियों (प्रोबेशन अधीन) की तरफ से जालन्धर का दौरा किया गया। और डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा, पुलिस कमिशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, नगर निगम के कमिशनर दीपरवा लाकडा और एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल के साथ भेंट भी की।  इन आधिकारियों लिट घनौरे सूरज धनंजे, मदीदा जानवी, नरपुर रैडी मौर्य, हिमांशु कौशिक, केतन गर्ग, प्रतिष्ठा मैमगिन, श्रीवासनपुर अजय कुमार, कल्पना कुमारी, विदीखारै, परूवीतेज इमादी शामिल हैं। इन की तरफ से सांस्कृतिक वटांदरे के लिेए देश में चल रहे एक भारत, श्रेष्ठ भारत प्रोग्राम के अंतर्गत पंजाब का दौरा किया गया। इन आधिकारियों को पंजाब में स्वागतम कहते हुए जालंधर के उच्च आधिकारियों ने उनको पंजाब के अमीर सांस्कृतिक, विरासत और रीति रिवाजों के प्रति अवगत करवाया। उन्होने बताया कि जहाँ पंजाब देश का खडग भुजा है वहीं देश के अनाज का भंडार भी है। उन्होने पंजाब के लोगों पर विशेष कर देश के लिए दिये बलिदानों के इतिहास और किसानों द्वारा देश की तरक्की में दिये योगदान के बारे में जानकारी दी। उन्होने नये आधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह सौभग्यशाली हैं कि उनको देश की सब से सिरमौर सरकारी की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिस के लिए वह अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी और लगन से निभायें और कमजोर वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए विशेष प्रयास करें। उनको अच्छे भविष्य के लिए शुभ कामनाएँ देते हुए उच्च आधिकारियों ने कहा कि वह नौजवानों को रोजगार के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए विशेष तौर पर प्रयास करने। इस अवसर पर एस.डी.एम. अमित कुमार, राहुल सिंधु, डा. जय इन्द्र सिंह, सहायक डायरै1टर प्रोटोकोल आंध्रा प्रदेश वी शर्मा भी उपस्थित थे।

DC, CP, MC Commissioner, CEO Smart city and SSP Interact with 10 young IAS Probationers from AP

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post