` आईएस ने दी धमकी, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दिन होगा हमला
Latest News


आईएस ने दी धमकी, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दिन होगा हमला

IS said, threatening to attack the US presidential election day share via Whatsapp

वॉशिंगटन: खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दिन अमेरिकी मतदाताओं की हत्या करने के लिए लोगों को उकसाया है। साथ ही मुस्लिमों से अमेरिका की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने को कहा है। बता दें कि अमेरिका में 8 नवंबर (भारत में 9 नवंबर) को वोटिंग होनी है। आतंकियों पर निगाह रखने वाले अमेरिका के एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने इसकी जानकारी दी है। ग्रुप की डायरेक्टर रिट्ज काट्ज ने ट्वीट कर बताया कि आईएस के अल हयात मीडिया सेंटर के सात पेज के एक घोषणा पत्र में हमले को लेकर खुलासा हुआ है। इसमें आतंकियों से अमेरिकी मतदाताओं की हत्या करने और मतपेटियों को नष्ट करने को कहा गया है। इसमें कहा गया कि रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में कोई अंतर नहीं है। दोनों पार्टियों की नीतियां इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ हैं। अंग्रेजी में लिखे आईएस के इस घोषणा पत्र में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार टिम कैने और मारे गए मुस्लिम सैनिक के पिता खिजर खान की तस्वीर भी प्रकाशित की गई है।

IS said, threatening to attack the US presidential election day

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी