` आईएस पर महाबम’ हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अफगानिस्तान दौरा

आईएस पर महाबम’ हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अफगानिस्तान दौरा

US National Security Advisor to Afghanistan after attack on 'IS' share via Whatsapp

काबुलः अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) को निशाना बनाकर गत सप्ताह किये गये महाबम हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल एचआर मेकमास्टर ने काबुल में राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। अमेरीकी दूतावास की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार रविवार को बैठक के दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अतमर और अन्य उच्चस्तरीय अफगान अधिकारियों ने ‘आतंकवादी समूहों के खिलाफ संयुक्त प्रयास’ मुद्दे पर चर्चा की। अफगानिस्तान में एबीसी न्यूज से बात करते हुये मेकमास्टर ने कहा,“ ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान मे तालिबान,इस्लामिक स्टेट और इसके सहयोगी समूहों के कूटनीति,सैन्य क्षमता और आर्थिक शक्ति का पता लगा रही है। हमारे दुश्मनों काे इस बात का एहसास है और उन्होंने अपने प्रयास को बढ़ा दिया है लेकिन यही उपयुक्त समय है जब हम अपने सहयोगी अफगानिस्तान के साथ मिलकर उनको करारा जवाब दे सकते हैं।” वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट कर कहा,“दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों, सुरक्षा, आतंकवाद और विकास पर चर्चा की।” उल्लेखनीय है कि ट्रम्प के पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहला मौका है जब किसी उच्च स्तरीय अमेरिकी अधिकारी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ मुलाकात की। यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है जब अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में अमेरिका ने गत सप्ताह आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाकर करीब 10 टन का महाबम गिराया था, जिसमें आईएस के 36 आतंकवादी मारे गये थे

 


US National Security Advisor to Afghanistan after attack on 'IS'

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post