इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आईपीएल में टेलीविजन, डिजीटल के प्रसारण संबंधी अधिकार के लिए मुम्बई में आज लगायी जाने वाली बोली को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला किया है। आर एम लोढ़ा समिति ने सोमवार को कहा कि 21 अक्टूबर को दिये गये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को जल्द लागू करने संबंधी पत्र जब तक जमा नहीं होंगे तब तक बोर्ड को आईपीएल की निविदा प्रक्रिया को शुरू करने नहीं दिया जायेगा। समिति ने कहा कि बीसीसीआई को आईपीएल निविदा प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश देने के लिए यह पत्र जमा करना आवश्यक है। सर्वोच्च न्यायालय ने बीसीसीआई को पिछले हफ्ते शुक्रवार को उसके वित्तीय अधिकार सीमित करने और लेन-देन की जांच के लिए स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त करने का आदेश दिया था।