` आईफोन की बिक्री घटी, एप्पल के सीईओ टिम कुक के वेतन में कटौती

आईफोन की बिक्री घटी, एप्पल के सीईओ टिम कुक के वेतन में कटौती

IPhone sales declined, Apple CEO Tim Cook's pay cut share via Whatsapp

लॉस एंजिलिस: आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक के वर्ष 2016 के वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती की है। कंपनी ने यह निर्णय उसकी वार्षिक बिक्री में 15 साल में पहली बार गिरावट आने के चलते किया है। सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज को कल भेजी जानकारी के अनुसार कंपनी ने कहा कि वर्ष 2016 में उसने कुक को 87.5 लाख डॉलर वेतन-भत्तों का भुगतान किया जो 2015 में दिए गए 1.03 करोड़ डॉलर से कम है। कुक का मूल वेतन हालांकि, 2016 में 20 लाख डॉलर से बढ़ाकर 30 लाख डॉलर कर दिया गया था जो सीधे तौर पर 50 प्रतिशत की वृद्धि है। लेकिन इस दौरान कुक एवं अन्य कार्यकारियों को बोनस एवं भत्तों के तौर पर मिलने वाले लाभ तय लक्ष्य का 89.5 प्रतिशत ही दिये गये। इससे पहले यह अधिकतम मिलता रहा है। इस प्रकार कुकको नकद बोनस के तौर पर 2016 में 54 लाख डॉलर मिला है। जो 2015 में 80 लाख डॉलर था। उनके एपल में 2011 में शीर्ष पद संभालने के बाद यह पहली बार उनके वेतन-भत्ते में कटौती की हुई है। कंपनी का कहना है कि वित्त वर्ष 2016 में आईफोन की बिक्री में 2007 के बाद पहली बार कमी आई है। पिछले 15 साल में पहली बार उसकी वार्षिक आय में कमी आई है। कंपनी ने बताया कि उसकी वार्षिक बिक्री में चार प्रतिशत की कमी आई है और यह 215.6 अरब डॉलर रही है जबकि कंपनी ने आय का लक्ष्य 223.6 अरब डॉलर रखा था। कंपनी ने बताया कि 2015 के रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन के मुकाबले 2016 में उसकी शुद्ध बिक्री 7.7 प्रतिशत और शुद्ध परिचालन आय 15.7 प्रतिशत कम रही है।

IPhone sales declined, Apple CEO Tim Cook's pay cut

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post