` आई.के.जी-पी.टी.यू के स्टूडेंट्स की अकादमिक मुकाबलों में बड़ी सफलता

आई.के.जी-पी.टी.यू के स्टूडेंट्स की अकादमिक मुकाबलों में बड़ी सफलता

One student achieved 3rd position in Huawei ICT Skill India Competition, another student achieved 2nd position in Innotech-2019 share via Whatsapp

One student achieved 3rd position in Huawei ICT Skill India Competition, another student achieved 2nd position in Innotech-2019

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के दो स्टूडेंट्स का अलग-अलग मुकाबलों में परचम


हुवाई इंडिया आई.सी.टी मुकाबला में पाया तीसरा स्थान, इनोटैक में पाई दूसरी पोजीशन

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर/कपूरथला:
आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ने दो अलग-अलग प्रमुख शैक्षणिक कार्यक्रमों में सफलता हासिल की है। छात्र अंकित गौतम (बी.टेक सी.एस.ई 6 सेमेस्टर) ने गुरूग्राम में हुए हुवाई आई.सी.टी स्किल इंडिया प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता के लिए उन्हें हुवाई इंडिया द्वारा एक ट्रॉफी, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही कंपनी ने एक मोबाइल फोन भी दिया है। इस प्रतियोगिता में कुल 3000 छात्रों ने भाग लिया था। यह छात्र अब चीन में होने वाले फाइनल मुकाबले में भी हिस्सा लेगा।यूनिवर्सिटी के दूसरे छात्र मनजिंदर सिंह (बी.टेक सी.एस.ई 4 सेमेस्टर) ने पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में हुए इनोटेक मुकाबले में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होनें अपना पप्रोजेक्ट डिजिटल लर्निंग पर प्रस्तुत किया था, जिसे फेस्ट में खूब सराहना मिली। दोनों स्टूडेंट्स को सफलता पर कुलपति प्रो.(डा.) अजय कुमार शर्मा ने बधाई दी है। यूनिवर्सिटी पहुँचने पर उन्हें कुलपति की तरफ से सम्मानित किया गया। साथ ही कुलपति प्रो. शर्मा ने इस सफलता पर सी.एस.ई की हेड अवम सभी फैकल्टी मेम्बेर्स को बधाई दी है।

 

 

One student achieved 3rd position in Huawei ICT Skill India Competition, another student achieved 2nd position in Innotech-2019

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post