` आई.के.जी.पी.टी.यू एवं मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी दुबई के बीच एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर
Latest News


आई.के.जी.पी.टी.यू एवं मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी दुबई के बीच एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर

IKGPTU Signed MoU with Middlesex University Dubai share via Whatsapp

IKGPTU Signed MoU with Middlesex University Dubai

Middlesex University Invites IKGPTU in Dubai after analyzing its strength

This MoU will support to explore opportunities in research & academia: Prof. (Dr.) Ajay K. Sharma



·        मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी ने अध्ययन के बाद किया आई.के.जी.पी.टी.यू. को दुबई आमंत्रित

·        एम.ओ.यू से अनुसंधान रिसर्च एवं शिक्षा में अवसरों का पता लगाने का समर्थन करेगा: प्रो. (डा.) अजय कुमार शर्मा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर/कपूरथला :
आई.के. गुजराल पंजाब टैक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर, कपूरथला ने यूनाइटेड किंग्डम (यू.के.) के प्रसिद्ध शैक्षिक ब्रांड मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी के साथ दुबई में समझौते (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किए हैं। खास बात रही कि मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी ने हाल ही में आई.के.जी.पी.टी.यू. की शैक्षणिक शक्ति का विश्लेषण एवं अध्ययन करने के बाद स्वयं दुबई में एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रित किया। इस समझौते का उद्देश्य अनुसंधान, शोध एवं शिक्षा में अवसरों का पता लगाना है। एम.ओ.यू. एक रूपरेखा भी प्रदान करेगा, जिसके तहत दोनों यूनिवर्सिटी दूरदर्शी सहयोगात्मक तरीके से शिक्षा के विकास पर काम करेंगीं। प्रो. (डा) अजय कुमार शर्मा, कुलपति, आई.के.जी.पी.टी.यू. ने बताया कि दोनों यूनिवर्सिटीज संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं के तहत शिक्षा के विकास के क्षेत्र में संभावित सहयोग के अवसरों को तलाशने पर काम करेंगीं तथा कम समय के लिए समर कोर्सेस, शिक्षण प्रोजेक्ट्स एवं शिक्षा में सहायता के आदान-प्रदान, शैक्षिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता मानकों की प्राप्ति सूचना तैयार करने पर काम करेगी। मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी की यात्रा के लिए आई.के.जी.पी.टी.यू. फील्ड ट्रिप का आयोजन भी करेगी। इसके इलावा  मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी से पुरस्कार के लिए अग्रणी (एडवांस्ड) पाठ्यक्रमों और प्रशिक्षकों के साथ सहचार वाले ट्रेनिंग कैम्पस भी आयोजित करेगी।कुलपति ने एम.ओ.यू. की कॉपी यूनिवर्सिटी के अकादमिक विभाग से सांझी करते हुए बताया कि आज ग्लोबल स्तर पर अकादमिकता को बढ़ावा देने के लिए ऐसी सांझीदारी बेहद जरूरी है! उन्होनें भीग को अकादमिक परिपक्ता के लिए प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी भी तय की। कुलपति प्रो.(डा.) शर्मा ने एम.ओ.यू. को दूसरी पार्टी के तौर पर और मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी दुबई के प्रो-वाइस चांसलर डा. सेडविन फर्नांडीस ने एम.ओ.यू. पर पहली पार्टी के रूप में हस्ताक्षर किए है।

IKGPTU Signed MoU with Middlesex University Dubai

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी