बीजिंग: आजमगढ़ के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने चीन की राजधानी बीजिंग में एशियन पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। सुहास की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दफ्तर ने ट्वीट में सुहास की उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाने वाला बताया है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा में आए सुहास ने एशियन पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में इंडोनेशियाई खिलाड़ी हैरी सुशांतो को 21-4, 21-11 से हराया। गौर हो कि सेमीफाइनल में सुहास ने कोरिया के क्योन ह्वान सान को हराया था।