इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहरी गरीबों को आसरा योजना के तहत मुफ्त मकान उपलब्ध कराने की शुरूआत की। कार्यक्रम में मौजूद कैबिनेट मंत्री आजम खां ने कहा, सीएम अखिलेश देश की संपत्ति हैं। अखिलेश को अपनों से भी लड़ते हुए आगे बढऩा है। अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले आजम खां ने ये भी कहा कि आसरा योजना इसलिए शुरू की गई क्योंकि मकानमालिक किरायेदार की बेटियों पर गलत नजर रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आजम खां के निशाने पर रहे। नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि यूपी में सपा सरकार न बन जाए इसलिए बदमशा ने पूरे देश के हाथ में कटोरा पकड़ा दिया। उन्होंने कहा, बादशाह की थैली की तलाशी ली जाए तो उसमें सिंदूर और टूटी चूडिय़ां मिलेंगी।