इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: श्री ईच्छापूर्ण बाला जी सेवा समिति चेरीटेबल ट्रस्ट व डेरा मस्ता दा वेहड़ा की तरफ से छठा सालाना श्रीबाला जी का जागरण 26 नवंबर की रात को ढन्न मोहल्ला की दशहरा ग्राउंड में करवाया जा रहा है। जागरण रात आठ बजे शुरू होगा। इससे पूर्व शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया। 27 नवंबर रविवार को आरती की जाएगी। जागरण में दिव्य ज्योति श्री बाला जी धाम, मेहंदीपुर से लाई गई है। जागरण में ज्योति शर्मा (जालंधर) और विशाल शैैली (पटियाला) बाला जी की महिमा का गुणगान करेंगे। मुख्य कार्यकारिणी सदस्यों सोहन लाल पुरी, भगत अजय पुरी, भगत राघव पुरी, पवन कुमार वर्मा, जतिंदर मल्होत्रा, अनूप वर्मा, विशाल मल्होत्रा, मोहिंदर पाल, राजेश अरोड़ा व नरिंदर अरोड़ा ने भक्तों से आग्रह किया कि वे जागरण में श्री बाला जी के दरबार में हाजिरी लगाएं। नरिंदर अरोड़ा ने बताया कि किसी भी श्रद्धालु को जागरण में शमिल होने में कोई परेशानी हो तो वे 9417532775, 9814001047 और 9417286611 पर फोन करके संपर्क कर सकता है।