इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आम जनता को एक और झटका लगने वाला है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज 3 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं। दरअसल, तेल कंपनियां 1 से 15 तक तेल और पैट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती हंै। ऐसे में आज इस पर फैसला आ सकता है। वैसे भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम 5 दिन में 18 प्रतिशत तक उछल गए हैं इसीलिए माना जा रहा है कि भारत समेत दुनियाभर के बड़े क्रूड इंपोर्ट करने वाले देशों में सस्ते पेट्रोल और डीजल का दौर अब खत्म हो गया है। तेल कंपनियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अचानक इजाफा होने की वजह से यहां भी फ्यूल की कीमतें महंगी करनी पड़ेगी।