इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: बॉक्सर विजेंद्र सिंह का शनिवार को पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका से मुकाबला है। विजेंद्र की पूरी कोशिश होगी कि वे डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट खिताब का बचाव करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ें। अब तक अजेय चल रहे विजेंद्र ने जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के यूरोपीय चैंपियन केरी होप को हराकर यह खिताब जीता था। शनिवार को होने वाले दस राउंड के मुकाबले में विजेंद्र का सामना अब तक के सबसे अनुभवी प्रतिद्वंद्वी से होगा। मुकाबले से पहले शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर वजन नापने की प्रक्रिया में विजेंद्र और चेका आमने-सामने थे। विजेंदर का वजन ठीक 76 किग्रा है।