इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: टीम इंडिया के ऑलराउंडर युवराज सिंह अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच और युवी आज सिख रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। युवराज-हेजल की शादी के लिए जिला फतेहगढ़ साहिब के दुफेरा गांव में भी इंतजाम किए गए हैं। यहां पर युवराज और हेजल डेरा प्रमुख बाबा राम सिंह का आशीर्वाद लेंगे। बताया जाता है कि युवराज की मां शबनम सिंह बाबा राम सिंह की भक्त हैं, जो उनके धार्मिक गुरू हैं। डेरे में युवराज-हेजल की सिख रीति रिवाजों के मुताबिक शादी होगी। इस जोड़ी के आनंद कारज समारोह में केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य हिस्सा लेंगे। युवराज और हेजल सिख रीति रिवाज से शादी करने के बाद गोवा में हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगे। इसके लिए वहां भी तैयारियां की गई हैं। ये शादी 2 दिसंबर को होगी। शादी के बाद युवराज और हेजल की ओर से छतरपुर के फार्महाउस में संगीत पार्टी का आयोजन किया जाएगा। 5 दिसंबर को होने वाले इस समारोह में उनके तमाम चहेते दोस्त लोग शामिल होंगे। इसके बाद 7 दिसंबर को शादी की रिसेप्शन पार्टी दिल्ली में होगी।