इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: गोवा सरकार राज्य में 16 से 30 वर्ष के युवाओं को मोबाइल पर मुफ्त इंटरनेट और टॉक टाइम उपलब्ध कराने जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने बताया कि 5 दिसंबर यानी आज से गोवा युवा संचार योजना लांच होगी। इस योजना के तहत एक सिम कार्ड के साथ हर महीने 100 मिनट टॉक टाइम और 3 जीबी इंटरनेट डाटा मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने 25 नवंबर को ही इस योजना को मंजूरी दे दी थी। यह योजना मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत शुरू की जा रही है। यह सुविधा 16 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इसके लिए निजी कंपनी के साथ करार किया है। इसका लाभ 1.25 लाख युवकों को मिलेगा। पारसेकर ने कहा कि सरकार ने एक प्रावधान भी किया है। यदि लाभार्थी इसका गलत इस्तेमाल करेंगे तो सेवा बंद कर दी जाएगी।