इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आज छह दिसंबर है और आज ही के दिन टीम इंडिया में सरजी के नाम से मशहूर रवींद्र जडेजा का जन्मदिन है। लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा को बेशक ऑलराउंडर कहा जा रहा हो लेकिन अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा के साथ अब तक न्याय नहीं कर सके हैं। एक स्पिनर के तौर पर जडेजा को बेहद शातिर माना जाता है, जब विपक्षी बल्लेबाज टीम के स्ट्राइक बॉलर आर.अश्विन की गेंदबाजी का कामयाबी से सामना करने में उलझे होते हैं तब जडेजा हौले से आकर उसका विकेट ले उड़ते हैं। 6 दिसंबर, 1988 को गुजरात में जन्मे रवींद्र जडेजा अपने प्रशंसकों के बीच सर जडेजा के नाम से लोकप्रिय हैं। रवींद्र जडेजा के देश में काफी प्रशंसक हैं, लेकिन उनके आलोचकों की संख्या भी कम नहीं है। जडेजा की बल्लेबाजी को लेकर की गई यह आलोचना गलत नहीं है। सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाला यह खिलाड़ी अब तक घरेलू क्रिकेट में तीन तिहरे शतक बना चुका है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक अदद शतक के लिए तरस रहा है। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में जडेजा को गेंदबाज के रूप में हमेशा बेहद कम आंका जाता रहा।