इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: आज उस क्रिकेटर का बर्थ डे है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। सिर्फ नाम ही काफी है विराट कोहली। आज विराट कोहली 28 साल के हो गए हैं। पांच नवंबर 1988 को पैदा हुए कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ करियर शुरू किया। इस 28 साल के खिलाड़ी ने बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। एक समय ऐसा था जब विराट कोहली के करियर को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे। विराट कोहली बल्लेबाज के रूप में विफल हो रहे थे लेकिन अपनी मेहनत और निष्ठा से अपने बुरे दौर को पीछे छोड़ते हुए वह आगे निकल गए। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टिप्स को अडॉप्ट कर विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में निखार लाया। विराट कोहली क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। 2006 में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान जिसने विराट कोहली को देखा होगा शायद ही वह क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर कभी सवाल उठाएगा। यह एक ऐसा मैच था, जिसने विराट की जिंदगी बदल दी थी। जिस दिन विराट को बैटिंग करनी थी उससे एक रात पहले उनके पिताजी का देहांत हो गया। विराट के सामने दो विकल्प थे - अगले दिन मैच खेलकर दिल्ली को हार से बचाना या अपने पिताजी के दाह-संस्कार में शामिल होना, जब पूरी टीम उम्मीद कर रही थी कि विराट अपने पिताजी के दाह-संस्कार में जाएंगे तब सबको हैरान करते हुए कोहली अगले दिन बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे। उसी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कोहली ने नब्बे रन बनाए और दिल्ली को कर्नाटक से हारने से बचा लिया। इस पारी ने कोहली को एक नई पहचान दी थी। क्रिकेट के प्रति उनकी निष्ठा को देखकर सब हैरान हो गए थे।