` आज होगी भारत और ईरान के बीच खिताबी जंग

आज होगी भारत और ईरान के बीच खिताबी जंग

Today will be the final war between India and Iran share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, अहमदाबाद: कबड्डी विश्व कप-2016 का खिताब अपने नाम करने के लिए आज रात आठ बजे भारत और ईरान द एरेना बाय ट्रांसस्टेडियम में आमने सामने होंगे। भारत ने शुक्रवार को कबड्डी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड को 73-20 से करारी शिकस्त देकर फाइनल मेें अपनी जगह पक्की की है। ग्रुप-ए के अपने पहले ही मैच में कोरिया के हाथों चौंकाने वाली हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने पीछे मुडक़र नहीं देखा और बाकी के सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। इस अहम मैच में भारत का मुकाबला ईरान की उस टीम से है जो एशियाई खेलों में दो बार रजत पदक जीत चुकी है। ईरान की ये टीम सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 28-22 से हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंची है। आपको बता दें कि इस वल्र्ड कप के पहले मैच में दक्षिण कोरिया ने भारत को हरा दिया था। भारत और ईरान के बीच तीसरी बार फाइनल होगा। इससे पहले 2004 व 2007 में यह दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थी और दोनों मौकों पर भारत ने खिताब जीता। भारत अगर जीतता है तो यह उसकी खिताबी हैट्रिक होगी। वहीं ईरान पहली बार विजेता बनने की कोशिश करेगा।

Today will be the final war between India and Iran

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post