` आतंकवादी हमला होने के मद्देनजर पठानकोट-गुरदासपुर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

आतंकवादी हमला होने के मद्देनजर पठानकोट-गुरदासपुर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Security agencies alert Pathankot-Gurdaspur in view of terrorist attacks share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: खुफिया सूचना के अनुसार पंजाब के सीमावर्ती जिलों में आतंकवादी हमला होने के चलते पठानकोट व गुरदासपुर में सुरक्षा एजेंसियों को शुक्रवार को हाई अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया सूचना के अनुसार पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमला करने की योजना बना रहे हैं। गुरदासपुर के एसएसपी भूपिंद्रजीत सिंह  ने कहा कि मिली खुफिया सूचना के बाद हम अलर्ट पर हैं। गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में सुरक्षा बढ़ा कड़ी कर दी गई हैं। एसएसपी ने कहा कि शहर में आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर तलाशी अभियान चलाया गया है। पठानकोट एसएसपी विवेक शील सोनी ने कहा कि पुलिस राष्ट्रविरोधी तत्वों की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह सतर्क है। पंजाब पुलिस ने ऐसे किसी भी खतरे से निपटने के लिए गुरदासपुर और पठानकोट जिले में नौ बुलेटप्रूफ ट्रैक्टर भेज दिए हैं।

Security agencies alert Pathankot-Gurdaspur in view of terrorist attacks

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post