` आतंकी मसूद पर शिकंजा कसने की भारत की कोशिशों पर चीन ने लगाई ब्रेक

आतंकी मसूद पर शिकंजा कसने की भारत की कोशिशों पर चीन ने लगाई ब्रेक

China has put brakes on India's efforts to crack down on terrorist Masood share via Whatsapp

बीजिंग: आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर पर शिकंजा कसने की भारत की कोशिशों को चीन ने एक बार फिर ब्रेक लगा दी है। मंगलवार को चीन की ओर से इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र समिति के समक्ष फिर असहमति जताई गई है। चीन का एक आंतकी की तरफ ऐसा रवैया भारत की चिंताएं जरूर बढ़ा रहा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग की टिप्पणियां संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति की अगले माह होने जा रही समीक्षा से पहले अजहर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में आई है। गेंग ने यहां मीडिया को बताया अपने रूख के बारे में हम कई बार बात कर चुके हैं। हमारा मानना है कि लक्ष्य एवं पेशेवर तथा न्याय संबंधी सिद्धांतों को बरकरार रखा जाए। मीडिया ने गेंग से पूछा था कि, अजहर पर संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंध लगाने के भारत के कदम पर चीन द्वारा बार-बार लगाई जाने वाली तकनीकी रोक को लेकर क्या कोई अग्रगामी कदम है। बीजिंग ने पठानकोट आतंकी हमले में अजहर की भूमिका के लिए उसे आतंकवादी घोषित करने के अमेरिका एवं अन्य देशों के संयुक्त राष्ट्र में प्रयासों पर तकनीकी रोक लगा रखी है। बीते वर्ष भी चीन ने अजहर को आतंकवादी का दर्जा देने के भारत के आवेदन पर तकनीकी रोक लगा दी थी।

China has put brakes on India's efforts to crack down on terrorist Masood

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post