` आदमपुर हवाई अडडे से हवाई सेवा 1 मई को होगी शुरू

आदमपुर हवाई अडडे से हवाई सेवा 1 मई को होगी शुरू

FLIGHTS FROM ADAMPUR TO START ON MAY 1, BOOKING ON APRIL 14 share via Whatsapp

FLIGHTS FROM ADAMPUR TO START ON MAY 1, BOOKING ON APRIL 14

14 अप्रैल को स्पाईस जैट कंपनी टिकटों की बुकिंग करेगी शुरू

 डी.सी और एस.एस.पी की तरफ से हवाई अड्डे का दौरा

 इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः 
आदमपुर हवाई अड्डे से क्षेत्रीय हवाई सेवा के अंतर्गत हवाई सेवा शुरू करने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता के अंतर्गत आदमपुर हवाई अड्डे से 1 मई से उडान शुरू होंगी जब कि इन टिकटों की बुकिंग 14 अप्रैल से स्पाईस जैट कंपनी शुरू करेगी। इस बारे में जानकारी देते जालन्धर के जिलाधीश वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस प्रमुख गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि यह हवाई अड्डा उद्घघाटन के लिए तैयार है क्योंकि इसके सभी काम पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे का विजटर और वी.आई.पी लांज पूरी तरह से तैयार है और इसी तरह हवाई अड्डे में अतिआधुनिक एक्सरे मशीन भी लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे में स्पाईस जैट की तरफ से अपना बुनयादी ढांचा खड़ा कर लिया गया है और कंपनी की तरफ से 14 अप्रैल को भारत रत्न डा. बी.आर अंबेडकर के जन्म दिवस वाले दिन टिकटों की बुकिंग शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे का सारा काम पूर्ण होने से यह हवाई अड्डा उद्घघाटन के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने इस हवाई अड्डे के विस्तार के लिए यहाँ तक पहुँचने के लिए सडक़, हवाई अड्डो के लिए निर्विघ्न जल स्पलाई और बिजली की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस हवाई अड्डे से जल्दी से जल्दी हवाई सेवा शुरू करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह हवाई सेवा शुरू होने से जालंधर अंत्रराष्ट्रीय हवाई नक्शे पर उभर कर सामने आएगा। उन्होंने कहा कि जालंधर को हवाई सेवा से जोड़ कर जहाँ यह अड्डा लोगों का समय और पैसा बचाएगा वहीं इस इलाको के सर्व समर्थकी विकास में भी ओर सहायक होगा। उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा हमारे प्रवासी पंजाबी वीरों को जड़ों के साथ जोडऩे में भी सहायक होगा। इस अवसर पर अन्यों इलावा अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, आदमपुर हवाई अड्डो के डायरैक्टर केवल कृष्ण और अन्य भी उपस्थित थे।

FLIGHTS FROM ADAMPUR TO START ON MAY 1, BOOKING ON APRIL 14

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post