इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: अपने अच्छे नेटवर्क के लिए जाने वाली मोबाइल टेलीकॉम कंपनी एयरटेल कंपनी ने अब आधार कार्ड के जरिए सिम एक्टिवेट करना शुरू कर दिया है। एयरटेल के 20 हजार रिटेलर्स को इस सर्विस से जोड़ा गया है और अगले कुछ महीनों में ग्रामीण इलाकों में मौजूद 50 हजार रिटेलर्स को भी इस स्कीम से जोडऩे की योजना है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि डेली बेसिस पर 50,000 ग्राहक अपने एयरटेल मोबाइल सिम आधार आधारित डिजिटल सत्यापन या आधार ई-केवाईसी का उपयोग कर चालू करा रहे हैं। इस पहल को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है क्योंकि इससे एयरटेल मोबाइल सिम तत्काल चालू हो जाती है। डिजिटल सत्यापन पूरी तरह सुरक्षित है। आधार आधारित तत्काल सत्यापन प्रक्रिया के तहत ग्राहक जब नया प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल कनेक्शन लेने पर अपना बायोमेट्रिक्स सत्यापन के लिये बिक्री केंद्र पर देने की जरूरत होगी। ग्राहक के ब्योरे को आधार डाटाबेस से मिलाया जाएगा और सत्यापन के बाद कनेक्शन तत्काल चालू हो जाएगा।