` आपसी सहयोग बढ़ाने पर भारत-नॉर्वे के बीच सहमति

आपसी सहयोग बढ़ाने पर भारत-नॉर्वे के बीच सहमति

MoU on 'India-Norway Ocean Dialogue' exchanged share via Whatsapp

MoU on 'India-Norway Ocean Dialogue' exchanged

नेशनल न्यूज डेस्कः
मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने, ब्लू इकोनॉमी, समुद्री और तटीय संसाधन, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास लक्ष्य और अक्षय ऊर्जा के मुद्दे पर बातचीत हुई है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नॉर्वे को समुद्री अर्थव्यवस्था में महारत हासिल है और दोनों देश इस क्षेत्र में सहयोग के लिए आगे बढ़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और नॉर्वे ने कई मुद्दों पर सहमति जताते हुए एक साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है और इसमें व्यापार और निवेश का अहम महत्व है वैश्विक परिदृश्य में भारत की अहमियत की बात करते हुए नार्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बदलाव की बात कही है। इससे पहले नार्वे की प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक तौर पर स्वागत किया गया, प्रधानमंत्री सोलबर्ग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रृद्धांजलि भी अर्पित की. बाद में नॉर्वे की प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से मुलाकात कर आपसी हित के मसलों पर चर्चा की।

MoU on 'India-Norway Ocean Dialogue' exchanged

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post