इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: 20 नवंबर को रेसलर गीता फोगट की शादी रेसलर पवन कुमार से होने जा रही है। खबर यह है कि गीता फोगट की शादी में आमिर खान जाएंगे। दरअसल आमिर खान की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म दंगल फोगट परिवार की जिंदगी से प्रेरित है और आमिर दंगल में गीता के पिता रेसलर महावीर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। दंगल की शूटिंग के दौरान आमिर खान की फोगट परिवार से बहुत अच्छी दोस्ती हो गयी थी। कुश्ती के दांव-पेंच से लेकर फिल्म की रिसर्च में पूरे परिवार ने आमिर की बहुत मदद की है। इसलिए जब आमिर खान को गीता फोगट की शादी का न्यौता मिला तो उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम दरकिनार कर बिलाली, हरियाणा में गीता की शादी में जाने की तैयारी कर ली है। आमिर के साथ उनकी फिल्म दंगल की हीरोइनें और डायरेक्टर नीतीश तिवारी भी जाएगें।