इंडिया न्यूज सेंटर, मुबंई: नोटबंदी के सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने प्रधानमंत्री की सराहना की है। आमिर का कहना है कि काले धन को देश से समाप्त करने के लिए नोटबंदी सरकार का बेहतरीन कदम है। इतना ही नहीं, आमिर ने देशवासियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का समर्थन करने के लिए भी कहा है। हालांकि आम लोगों को हो रही नकदी की किल्लत से बॉलीवुड एक्टर आमिर दुखी भी हैं। नकदी की कमी के वजह से आम लोगों को हो रही समस्या पर आमिर बोले, मैं जानता हूं कि नोटबंदी के अचानक सामने आए फैसले से देश के नागरिकों को परेशानी हो रही है। उन्हें परेशान देखकर मैं उदास हूं, लेकिन प्रधानमंत्री की इस पहल का सभी को समर्थन करना चाहिए। आमिर मुंबई में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, नोटबंदी के कारण मुझे कोई परेशानी नहीं हुई क्योंकि मेरे पास काला धन नहीं है। मैंने कर चुकाया है जिनके पास काला धन है उन्हें समस्या होगी। जब कभी भी मैं कुछ खरीदता हूं तो मैं क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करता हूं। इसलिए कैश की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।