` आरबीआई गवर्नर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

आरबीआई गवर्नर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

RBI governor Congress workers showed black flags share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, कोलकाता: नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस ने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को कोलकाता एयरपोर्ट पर काले झंडे दिखाए। दिल्ली आने के दौरान रिजर्व बैंक के गवर्नर के साथ कोलकाता एयरपोर्ट पर धक्कामुक्की भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरबीआई गवर्नर का विरोध किया। उर्जित पटेल गत दिवस तृणमूल कांग्रेस पार्टी के साथ मुलाकात के लिए कोलकाता गए थे। पार्टी ने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के साथ राज्य सरकार के सचिवालय भवन में मुलाकात की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नोटबंदी से आम लोगों की परेशानी तथा इसके प्रबंध में ‘राज्यों के बीच राजनीतिक भेदभाव’ को लेकर अपनी चिंताएं बताईं। बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं से कहा, मुलाकात अच्छी रही। ममता बनर्जी ने इस मुलाकात के लिए कहा, मैं (पटेल के साथ) मुलाकात से संतुष्ट हूं। आरबीआई एक बड़ी संस्था है। हम उसका सम्मान करते हैं। इसका राजनीतिक दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

RBI governor Congress workers showed black flags

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post