इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: पेटीएम अब बहुत जल्द पेमेंट बैंक की भी सुविधा देगा। इसके लिए कंपनी को आरबीआई से मंजूरी मिल गई है। वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने अपने ब्लॉग में लिखा, आज रिजर्व बैंक ने औपचारिक रूप से पेटीएम भुगतान बैंक शुरू करने की मंजूरी दे दी। हम इसे आपके सामने लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। पेटीएम भुगतान बैंक में शर्मा की बहुलांश हिस्सेदारी होगी। शेष हिस्सेदारी वन97 कम्युनिकेशंस के पास होगी। बता दें कि पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों से एक लाख रुपये तक की रकम ले सकते हैं। इस रकम पर ग्राहकों को बाकी बैंकों की तरह ब्याज मिलेगा।कंपनी ने कहा है कि उसके भुगतान बैंक का परिचालन अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि देश में फिलहाल सिर्फ एयरटेल भुगतान बैंक चला रहा है।