` आर्थिक तंगी से पाएं मुक्ति

आर्थिक तंगी से पाएं मुक्ति

Get rid of financial crunch share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: मेहनत के साथ ही धन और सुख-शांति बढ़ाने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं। इन्हें अपनाने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है, इससे स्वास्थ्य को भी लाभ प्राप्त होता है। साथ ही धन संबंधी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। तीन पैर वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। मुंह में सिक्के लिए हुए तीन पैर वाले मेंढक की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसे अपने घर के भीतर मुख्य दरवाजे के आसपास रखना चाहिए। मेंढक को किचन या वॉशरूम के भीतर ना रखें। फेंगशुई के अनुसार घर के दरवाजे में लाल रिबन से बंधे सिक्के लटकाने से घर में धन और समृद्धि आती है। सिर्फ तीन सिक्के ही लगाएं और वह भी दरवाजे के अंदर की ओर। बाहर सिक्के लगाने से लक्ष्मी द्वार पर ही ठहर जाती है। अगर आपको आर्थिक सफलता पाना है तो लाफिंग बुद्धा निश्चित ही आपकी मदद करेगा। अपने लिविंग रूम में मुख्य द्वार से तिरछी तरफ एक हंसता हुआ लाफिंग बुद्धा बैठा दें। लाफिंग बुद्धा मुख्यद्वार के एकदम सामने न रखें। फेंगशुई में कछुए को शुभ माना जाता है। कछुए को ऑफिस या मकान की उत्तर दिशा में रखें। याद रहे कछुए को जब भी रखें तो उसका चेहरा अंदर की ओर होना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार मछलियां रखना सौभाग्य, धन, मान-सम्मान में वृद्धि करने का एक कारगर उपाय है। गोल्डफिश अपने शयनकक्ष, रसोई घर अथवा शौचघर में कभी न रखें। मछली घर को अपने ड्रॉइंगरूम में रखें।

Get rid of financial crunch

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: india news center

Leave a comment






Latest post