` आलोक वर्मा बने CBI के नए चीफ
Latest News


आलोक वर्मा बने CBI के नए चीफ

Alok Verma became the new CBI chief share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के कमिश्नर आलोक वर्मा सीबीआई के नए चीफ होंगे। उन्हें इस पद पर दो साल के लिए नियुक्त किया गया है। 1979 बैच के आईपीएस आलोक वर्मा को पिछले साल मार्च में दिल्ली पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे तिहाड़ जेल के डीजी के पद पर तैनात थे। आलोक वर्मा के अलावा सीबीआई डायरेक्टर पद की दौड़ में तीन और आईपीएस अफसर शामिल थे, जिनमें सशस्त्र सीमा बल की डायरेक्टर अर्चना रामासुंदरम, गृह मंत्रालय के स्पेशल सेक्रटरी रूपक कुमार दत्ता और महाराष्ट्र के डीजीपी सतीश माथुर थे।
खबरों की मानें तो पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में वर्मा के नाम पर समिति के सदस्य कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आपत्ति जताई थी, उनका कहना था कि आलोक वर्मा को इससे पहले सीबीआई में काम करने का कोई अनुभव नहीं है। पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे एस खेहर चयन समिति में शामिल थे। गौरतलब है कि सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा दिसंबर में अपने पद से रिटायर्ड हो गए। उनके स्थान पर गुजरात कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को अस्थायी तौर पर सीबीआई का चीफ बनाया गया था लेकिन अब आलोक वर्मा के रूप में सीबीआई को अपना पूर्ण कालिक प्रमुख मिल गया है।

Alok Verma became the new CBI chief

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी