इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस की प्रभारी आशा कुमारी ने पूर्व राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा बयान देते कहा कि सिद्धू का बिना शर्त कांग्रेस में स्वागत है। उनका कहना है कि सिद्धू के कांग्रेस में आने को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। सिर्फ परगट सिंह के साथ एक बार बात हुई थी। सिद्धू बारे अभी कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन उनका कांग्रेस में बिना शर्त स्वागत है। उन्होंने कहा कि आवाज-ए-पंजाब का कांग्रेस में विलय होना मुश्किल है। दूसरी ओर सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने आवाज-ए-पंजाब की रखी गई शर्तों में से अधिकतर पर हामी भर दी है और आवाज-ए-पंजाब के एक वरिष्ठ नेता ने कहा हमने अपना शॉट खेल लिया है और अब गेंद कांग्रेस के पाले में है।