` आस्ट्रेलिया ने 3-0 से पाक का किया सूपड़ा साफ

आस्ट्रेलिया ने 3-0 से पाक का किया सूपड़ा साफ

Australia's three-Test series in Pakistan were swept 3-0 share via Whatsapp

सिडनीः आस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में आज यहां पाकिस्तान को 220 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान की टीम 465 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें और अंतिम दिन चाय के विश्राम से ठीक पहले 244 रन पर ढेर हो गयी। आस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्पिनर स्टीव ओ केफी ने तीन . तीन विकेट लिये। पाकिस्तान की मैच ड्रा कराने की उम्मीदें तब समाप्त हो गयी जब उसने श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले अजहर अली और अनुभवी यूनिस खान के विकेट लंच से पहले गंवा दिये। विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने सर्वाधिक नाबाद 72 रन बनाये। आस्ट्रेलिया ने गाबा में पहला टेस्ट मैच 39 रन से और फिर मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 18 रन से जीत दर्ज की थी। यह पाकिस्तान की आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर लगातार 12वीं हार है। उसने यहां 12 साल पहले सिडनी में आखिरी बार टेस्ट मैच जीता था। डेविड वार्नर को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहले दिन लंच से पहले शतक जड़ा था जबकि दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक जमाया था। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन आफ द सीरीज चुना गया। पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर 55 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में ही चार विकेट गंवा दिये। अजहर अली  (11 ) अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाये और आज केवल छह गेंदों का सामना करके पवेलियन लौट गये।

Australia's three-Test series in Pakistan were swept 3-0

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post