इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई : इंग्लैंड के साथ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया को विरोधी टीम को ऑलआउट करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। चायकाल के बाद इंग्लैंड की टीम 477 रनों पर सिमट गई। ओपनर मुरली विजय को चोट लगने के कारण कप्तान विराट कोहली ने नियमित ओपनर लोकेश राहुल का साथ देने के लिए कप्तान विराट कोहली ने पार्थिव पटेल को भेजा। इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया और साठ रन बना लिए। इनमें राहुल तीस रन और पार्थिव 29 रन पर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के स्पिनर लियाम डॉसन और मोईन अली कोई प्रभाव नहीं डाल सके और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।