इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। पहले दो टेस्ट के लिए टीम में गौतम गंभीर को एक बार फिर मौका दिया गया है, वहीं ऑफ स्पिनर जयंत यादव और हार्दिक पांड्या भी टीम में शामिल किए गए हैं। हालांकि इस बार ओपनर केएल राहुल और शिखर धवन को मौका नहीं मिला है। ओपनर केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कानपुर में खेले गए पहले मैच के बाद बाहर हो गए थे। गौर हो कि वह उस समय फॉर्म में चल रहे थे।