इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: टीम इंडिया नौ नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टैस्ट में अर्धशतक जडऩे वाले अनुभवी सलामी बल्लेेबाज गौतम गंभीर को टीम में बरकरार रखा गया है। करूण नायर रिजर्व बल्लेबाज हैं जबकि जयंत यादव टीम में रविचंद्र्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अमित मिश्रा के बाद चौथे स्पिनर होंगे। एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति को सबसे अधिक सवाल हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल करने के संदर्भ में पूछे गए। प्रसाद ने कहा कि पंड्या की आलराउंड क्षमता और राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ए की ओर से खेलते हुए रवैये में बदलाव उनके पक्ष में गया। 9 से 13 नवंबर तक राजकोट में पहला टेस्ट और दूसरा टेस्ट 17 से 21 नवंबर तक विशाखापटनम में खेला जाना है। टीम में विराट कोहली(कप्तान), मुरली विजय, अजिंक्या रहाणे, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, गौतम गंभीर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, करूण नायर, अमित मिश्रा, रिद्धिमान साहा और चेतेश्वर पुजारा।