इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजर फिल नील को पत्र लिखा है। पत्र में यह जानकारी दी गई है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं, जिसके चलते मेहमान टीम को कुछ सुविधाएं नहीं दी जा सकती हैं, जो उसे मिलनी चाहिए। इंग्लैंड के मैनेजर फिल नील ने भी बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के को वापस चिठ्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी में लिखा कि ईसीबी विकल्पों पर विचार कर रहा है। बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने नील को पत्र लिखा जिसमें लिखा कि इंग्लैंड टीम का आगामी सीरीज के लिए स्वागत किया लेकिन आगे उन्होंने लिखा, बीसीसीआई फिलहाल भारतीय क्रिकेट बोर्ड और ईसीबी के बीच एमओयू को लागू करने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि लोढा समिति ने इसे स्वीकृति नहीं दी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के मामले देखने के लिए आडिटर की नियुक्ति की जिम्मेदारी सौंपी है।