इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज कर दी गई। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चुनी गई इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। सिलेक्टर्स ने इसके अलावा दो अभ्यास मैचों के लिए भी टीम चुनी है। बड़ी खबर यह है कि युवराज की वनडे और टी-20 में वापसी हुई है। वहीं रैना को भी टी-20 टीम में रखा गया है। साथ ही रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है। चोटिल शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की भी टीम में वापसी हुई है।
वनडे सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मंदीप सिंह, लोकेश राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, मनीष पांडे. जसप्रीप बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा।
इसके साथ भारत-ए और इंग्लैंड को दो अभ्याम मैच भी खेलने है। इन दोनों मैचों के लिए भी टीम का चयन किया गया है। वनडे सीरीज 15 जनवरी से 22 जनवरी तक और टी-20 सीरीज 26 जनवरी से 1 फरवरी तक खेली जाएगी।
पहले अभ्यास मैच के लिए टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , शिखर धवन, मंदीप सिंह, अंबाती रायडु, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन. कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, सिद्धार्थ कौल।
दूसरे अभ्यास मैच के लिए टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंता, सुरेश रैना, दीपक हूडा, इशान किशन, शैल्डन जैकसन, वी शंकर, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, विनय कुमार, प्रदीप सांगवान, अशोक डिंडा।