` इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Latest News


इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Team India announced for the England series share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज कर दी गई। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चुनी गई इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है। सिलेक्टर्स ने इसके अलावा दो अभ्यास मैचों के लिए भी टीम चुनी है। बड़ी खबर यह है कि युवराज की वनडे और टी-20 में वापसी हुई है। वहीं रैना को भी टी-20 टीम में रखा गया है। साथ ही रणजी क्रिकेट  में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है। चोटिल शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की भी टीम में वापसी हुई है।
वनडे सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मंदीप सिंह, लोकेश राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, मनीष पांडे. जसप्रीप बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा।
इसके साथ भारत-ए और इंग्लैंड को दो अभ्याम मैच भी खेलने है। इन दोनों मैचों के लिए भी टीम का चयन किया गया है। वनडे सीरीज 15 जनवरी से 22 जनवरी तक और टी-20 सीरीज 26 जनवरी से 1 फरवरी तक खेली जाएगी।
पहले अभ्यास मैच के लिए टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , शिखर धवन, मंदीप सिंह, अंबाती रायडु, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन. कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, सिद्धार्थ कौल।
दूसरे अभ्यास मैच के लिए टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंता, सुरेश रैना, दीपक हूडा, इशान किशन, शैल्डन जैकसन, वी शंकर, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, विनय कुमार, प्रदीप सांगवान, अशोक डिंडा।

Team India announced for the England series

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी