` इंडियन एयर फोर्स की तरफ से 12 जिलों के नौजवानों की भर्ती रैली 5 से 10 अगस्त तक-अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर
Latest News


इंडियन एयर फोर्स की तरफ से 12 जिलों के नौजवानों की भर्ती रैली 5 से 10 अगस्त तक-अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर

Recruitment rally of young people from 12 districts from Indian Air Force 5 to 10 Until August - Additional Deputy Commissioner share via Whatsapp

Recruitment rally of young people from 12 districts from Indian Air Force 5 to 10 Until August - Additional Deputy Commissioner


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
इंडियन एयर फोर्स ने पंजाब के तकरीबन 12 जिलों के नौजवानों की 5 से 10 अगस्त 2019 तक पी.ए.पी ग्राउंड जालंधर में भर्ती रैली करवाई जा रही है। यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (जनरल)  जसबीर सिंह ने इंडियन एयर फोर्स और जि़ला रोजगार और कारोबार ब्यूरो जालंधर के आधिकारियों की मीटिंग के दौरान दी। अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इंडियन एयर फोर्स की तरफ से 5 अगस्त को जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट, एस.बी.एस.नगर, रूप नगर और मोगा और 7 अगस्त को लुधियाना, गुरदासपुर, तरनतार, फाजिल्का, बठिंडा और कपूरथला जिलों के नौजवानों और विद्यार्थियों की भर्ती की जा रही है। उन्होने बताया कि इस भर्ती रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का जन्म 19 जुलाई 1999 से 01 जुलाई 2003 के दरमियान और वह 10+2 किसी भी ब्रांच में 50 प्रतिशत और अंग्रेज़ी विषय में 50 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए। उन्होने आगे बताया कि इस भर्ती रैली से संबन्धित और ज्यादा जानकारी इंडियन एयर फोर्स की वैबसाईट www.airmenselection.cdac.in पर ली जा सकती है। उन्होने आगे बताया कि इस रैली में 8 से 10 हज़ार नौजवानों /विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है इस लिए भर्ती रैली को उचित ढंग से पूर्ण करवाने के लिए कड़े प्रबंध किये जाएँ जिससे नौजवानों /विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने नौजवान से अपील की कि इंडियन एयर फोर्स की तरफ से शुरू की जा रही भर्ती का अधिक से अधिक लाभ उठाया जाये। इस अवसर पर अलग- अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Recruitment rally of young people from 12 districts from Indian Air Force 5 to 10 Until August - Additional Deputy Commissioner

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी